India VS West Indies 4th ODI Match Highlights: India Crush Windies By 224 Runs. Rohit Sharma (162) and Khaleel Ahmed (3-13) starred for India as the hosts registered a massive 224-run win.Terrific performances in all three departments helped India crush the Windies by 224 runs in the fourth One Day International (ODI) at the Brabourne Stadium in Mumbai.
#IndiaVSWestIndies #RohitSharma #ViratKohli
टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त | बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे वनडे में 224 रन से करारी मात दी। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई हो गया था। वहीं, तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 पर ढेर हो गई।